भिलाई ,सीबीएसई दसवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम मंगलवार 29 मई को घोषित किया। इस परीक्षा में भिलाई की साक्षी ने 99.4 प्रतिश अंक पाकर देश के 10 लाख छात्रों को पछाडते हुए देश में थर्ड स्थान प्राप्त कर भिलाई ही नही पूरे छत्तीसगढ को गौरवान्वित की है। साक्षी को कुल 500 में 497 अंक मिला है। साक्षी नेहरू नगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवी की छात्रा है। इसके अलावा नगर के शाश्वत चक्रवर्ती, चैतन्य राव एवं अनुपमा जायसवाल ने 96 प्रतिशत अंक पाया है। भिलाई एक बार फिर एजुकेशन हब के रूप में सामने आया है इन छात्रों की कडी मेहनत एवं उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के कारण।
सीबीएसई दसवी बोर्ड में भिलाई की साक्षी ने देश भर में प्राप्त की तीसरा स्थान
