नई दिल्ली , नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की उपाध्यक्ष सुधा बालाकृष्णन को भारतीय रिजर्व बैंक का पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 15 मई से प्रभावी है। उर्जिल पटेल के सितम्बर 2016 में आरबीआई गवर्नर बनने के बाद से यह केन्द्रीय बैंक में सबसे बड़ा संगठनात्मक बदलाव है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट सुश्री बालाकृष्णन रिजर्व बैंक की 12वीं निदेशक बनी हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। रिजर्व बैंक पिछले साल मई से ही सीएफओ की तलाश कर रहा था। इसके लिए बैंक की ओर से विज्ञापन भी दिया गया था। सीएफओ को आवास के साथ दो लाख रुपए का मासिक वेतन मिलेगा। यदि वह आवास नहीं लेती हैं तो 4 लाख रुपए का मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा हर वर्ष उनके वेतन में 3 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी भी होगी।
सुधा बालाकृष्णन बनीं आरबीआई की पहली सीएफओ
