नई दिल्ली, ईएमएस। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मानसरोवर यात्रा में स्नान को लेकर कोई रोक नहीं लगाई गई है। गौरतलब है कि श्रद्धालुओं ने शिकायत की है कि चीनी अफसर उन्हें मानसरोवर झील में नहाने की इजाजत नहीं दे रहे। हालांकि, ये तीर्थयात्री मानसरोवर यात्रा का हिस्सा नहीं हैं। यह यात्रा अगले महीने से शुरू होगी। बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसी महीने कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बात की थी। सुषमा ने कहा कि तय स्थान पर ही डुबकी लगाई जा सकेगी।
मानसरोवर में स्नान पर कोई रोक नहीं
