जम्मू,कठुआ गैंगरेप के आरोपी विशाल जंगोत्रा के हस्ताक्षर उत्तर पुस्तिका से नहीं मिले। उसके घरवालों ने दावा किया था कि जब घटना हुई, तब वह मुजफ्फरपुर में था और वह मेरठ में एक परीक्षा में भी शामिल हुआ था। हालाँकि फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी विशाल का हस्ताक्षर उस हस्ताक्षर से मेल नहीं खाता है जो उसने कथित तौर पर मेरठ में अपनी उत्तर पुस्तिका पर किया था।
जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल फॉरेंसिक साइंसेस लेबॉरेटरी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में लिखा है कि उत्तर पुस्तिका में विशाल की जगह किसी और ने दस्तखत किए थे।
इस बीच क्राइम ब्रांच ने विशाल जंगोत्रा के तीन दोस्तों साहिल शर्मा, सचिन शर्मा और नीरज शर्मा को नोटिस जारी किया है। क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को क्राइम ब्रांच को पूछताछ की इजाजत दी थी। विशाल जंगोत्रा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि विशाल जंगोत्रा सात जनवरी से 10 फरवरी तक मुजफ्फरनगर में तीनों गवाहों के साथ था। उस दौरान वह तीनों गवाहों के साथ मेरठ में परीक्षा में शामिल हुआ।
कठुआ गैंगरेप के आरोपी के हस्ताक्षर उत्तर पुस्तिका से नहीं मिले
