फ्रिज की चोरी से खुले 30 चोरियों के राज

महाराजपुर,पांच दिन पहले एक दुकान से मोटर साईकिल के सहारे फ्रिज चुराकर ले गए चोर अपनी कामयाबी पर खुश हो रहे थे लेकिन उनकी यह खुशी यादा दिनें तक नहीं टिकी। फ्रिज की चोरी के पांचवें दिन ही दो आरोपी दबोच लिए गए। आरोपियें से जब पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई तो उन्होंने करीब ढाई दर्जन चोरियें के राज से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने दो आरोपियें के बताने पर पांच लाख से अधिक का सामान जब्त कर लिया है। आरोपियें से अन्य चोरियें के बारे में पूछताछ करने हेतु रिमाण्ड पर लिया जा रहा है। एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि 11 अप्रैल को घेरापुरवा निवासी रविन्द्र कुशवाहा ने थाने में सूचना दी कि 7 अप्रैल को रात में उसकी दुकान से एक फ्रिज चोरी चला गया है। रविन्द्र कुशवाहा की शिकायत पर महाराजपुर थाने में अज्ञात चोरें के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। विवेचना में पता चला कि गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुरा का रहने वाला रामकिशोर कुशवाहा अपने रिश्तेदार भूरा कुशवाहा के साथ रविन्द्र की दुकान के पास रात में देखा गया था। शुक्रवार को दोनें को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार करते हुए अपने मकान में फ्रिज छिपाकर रखने की बात बताई जहां से पुलिस ने फ्रिज और चोरी में इस्तेमाल की गई मोटर साईकिल जब्त कर ली। इसके अलावा यहीं से करीब पांच लाख रूपए का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने जब लाखें का सामान देखा तो उसके होश उड़ गए। इस कार्यवाही में एसआई सुनील मेहर, एएसआई मनभरन सिंह, दौलत सिंह, प्रधान आरक्षक बिंदा, गिरजा पटेल, आरक्षक रामकिशोर यादव, भरत त्रिपाठी, राजबहादुर कुशवाहा शामिल रहे। पुलिस पूछताछ में रामकिशोर कुशवाहा और भूरा कुशवाहा ने बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से गिरोह बनाकर चोरी करते थे। इस गिरोह में शिवराम कुशवाहा, इन्द्रजीत सिंह ठाकुर, मोहित यादव, जाहर कुशवाहा, प्रेमनारायण कुशवाहा, पूरन कुशवाहा सभी निवासी गनेशपुरा शामिल रहे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यें को गिरफ्तार करने के लिए जाल फैला रही है। आरोपी सामान चुराकर उसे बेचने के बाद जो राशि मिलती थी उसे बांट लेते थे। पुलिस ने आरोपियें के खिलाफ धारा 41(1) 4 जाफौ एवं 379 आईपीसी का अपराध कायम किया है। चोर गिरोह ने कई जगह से सामान चुराया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। निवारी, गढ़ीमलहरा स्कूल से एक यूपीएस मय बैटरी के, दो विद्युत मोटर बुढ़रख से, दो सीलिंग फैन डुमरा से, पीले रंग की तार डोरी पड़रा से, सफेद रंग की तार डोरी झींझन से, लपेटा पाइप सफेद रंग का चार बंडल, दो काले बंडल एवं सेक्शन डिलेवरी बंधा से, 10 प्लास्टिक की कैरिट महाराजपुर मंडी से, प्लास्टिक की सफेद पतली पाइप निवारी से, 8 बंडल कटीले तार गौरारी से तथा रामकिशोर के घर के सामने रहने वाले चुनुवा कुशवाहा के यहां से एक जोड़ी पायल चोरी की थी। पुलिस ने यह पूरा सामान बरामद किया है। इसके अलावा दो टीवी, छोटे गैस सिलेण्डर को शिवराम व इन्द्रजीत चुराकर रामकिशोर के घर में रख आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *