मुंबई,फिल्ममेकर महेश भट्ट फिल्म सडक के दूसरे पार्ट की तैयारियों में हैं। अभिनेता संजय दत्त और महेश भटट की ‘सड़क 2’ के सेट से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों खास क्षण को साझा करते दिख रहे हैं। पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की। इसमें संजय दत्त से महेश भट्ट कुछ फुसफुसाते दिख रहे हैं। फोटो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि महेश, संजय से पूछ रहे हैं कि जो उनके बाजू में शिव का टैटू है, उसका असली अर्थ क्या है। पूजा ने फोटो पर कैप्शन लिखा, ‘संजय से महेश पूछ रहे हैं कि शिव असल में हैं क्या- शिव मौन में परम ज्ञान के प्रकाशक, रक्षक, शिक्षक हैं। हमें सिर्फ तभी आराम मिलता है जब हम हर उस चीज का त्याग करते हैं जो हमारे लिए बहुत प्यारी है व उस रुद्र में शरण मांगते हैं और उस ऊर्जा के सामने आत्मसमर्पण कर देते हैं!’ बता दें, ‘सड़क 2’ 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है। फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल्स में नजर आएंगे।
संजय दत्त-महेश भट्ट ‘सड़क 2’ की तैयारी में,पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीर पोस्ट की
