रायपुर,छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति बनाने की कवायद चल रही है। इसके पहले आबकारी विभाग वर्तमान नीति की समीक्षा कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस बार आबकारी नीति में बदलाव की संभावना कम है। प्रदेश में फिलहाल शराबबंदी भी नहीं होगी। राज्य सरकार ने नये वित्तीय वर्ष में भी कॉर्पोरेशन के जरिये ही शराब बेचेगी। सराकर द्वारा गठित अध्ययन दल ने दूसरे राज्यों की आबकारी नीति का न तो अध्ययन किया है और न ही उनकी रिपोर्ट सौंपी गई है। आबकारी विभाग के अधिकारियां के मुताबिक आबकारी नीति को लेकर जिला आबकारी समितियों की रिपोर्ट विभाग को मिल गई है। जिसका परीक्षण किया जा रहा है। प्रदेश में वर्तमान में 694 शराब दुकानें संचालित हैं, जिनमें 316 अंग्रेजी शराब दुकान शामिल हैं।
CG में शराबबंदी नहीं होगी,कॉर्पोरेशन के जरिये ही शराब बेची जाएगी
