अस्पताल में युवक की मौत के मामले में डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई के नायर अस्पताल में 32 वर्षीय युवक की एमआरआई मशीन में फंसकर हुई मौत के मामले में अस्पताल प्रशासन ने एक डॉक्टर सहित अपने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं अग्निपाड़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि शनिवार शाम अपनी बहन की सास से अस्पताल में मिलने गये राजेश मारू नाम के युवक से एमआरआई रूम में ऑक्सिजन सिलिंडर ले जाने को कहा गया. वह जैसे ही कमरे में गए मैग्नेटिक पावर के चलते मशीन ने अपनी तरफ खींच लिया. जिसके बाद ऑक्सीजन का सिलेंडर खुल गया और पूरी ऑक्सीजन राजेश के मुंह के जरिए उसके शरीर में पहुंच गई. काफी नाजुक हालत मे राजेश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक राजेश के परिवार वालों के मुताबिक अस्पताल की लापरवाही से ही राजेश की जान गई है. पीड़ित परिवार ने स्थानीय बीजेपी विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा और लोगों के साथ अस्पताल के डीन के केबिन में प्रदर्शन किया और गुनाहगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही मुआवज़ा भी मांगा. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके डॉक्टर सिद्धार्थ शाह, वॉर्ड बॉय विट्ठल चव्हाण, महिला वॉर्ड अटेंडेंट सुनीता सुर्वे को गिरफ्तार कर लिया है. उधर महाराष्ट्र सरकार ने मृतक के परिजन को ५ लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *