दमोह, दमोह जिले में पिछली रात कत्ल की रात साबित हुई जब एक साथ दो अलग अलग वारदातों में दो लोगों की हत्याएं हुई। पहला मामला जिले के बटियागढ़ थाने के खिरिया बिछिया गांव का है, जहाँ लोगों ने देर रात गोली की आवाज सुनी और जब घर के बाहर निकल कर देखा तो गावं का ही शख्स हनुमत लोधी अपनी जिंदगी खो चुका था. गांव वालों ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी धुनाई भी इतनी कि अब आरोपी खुद दमोह के जिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
दमोह पुलिस इस हत्या के मामले की जानकारी जुटा रहे थे कि इस बीच एक और सनसनीखेज वारदात सामने आ गई। जिले के देहात थाना क्षेत्र में पिपरिया मुड़िया गावं में पुरानी रंजिश को लेकर पांच लोगों ने दो लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर जख्मी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हत्या की वजह पुरानी रंजिश है और आरोपी पहले भी पीड़ितों पर हमला कर चुके हैं। देहात थाना पुलिस ने हत्या और जान से मारने की कोशिश के इस मामले में भी मामला कायम किया है। हत्या की इन दो वारदातों ने इलाके में कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशाँ लगाए है लेकिन दमोह पुलिस का दावा है की मामले गंभीर है और इन पर पूरी संवेदनशीलता बरती जा रही है।
दमोह में एक रात में दो हत्याएं,हत्यारे को गांव वालों ने पीट-पीट कर मरणासन्न किया
