मुंबई, नये साल में घरेलू शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड बनाने का क्रम जारी है। इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत से ही रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए शेयर बाजार ने गुरुवार को भी नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन निफ्टी ने पहली बार 10850 का आंकड़ा पार किया है। सेंसेक्स जहां 285 अंक बढ़कर 35366 के स्तर पर खुला है, वहीं निफ्टी ने पहली बार 10,873 का आंकड़ा छू लिया है। निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 26,700 के ऊपर कारोबार कर रहा है। मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 326 अंक की उछाल के साथ 35,408 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83 अंक की मजबूती के साथ 10,871 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, हीरो मोटो, यूपीएल और एक्सिस बैंक 3.1-1.6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, गेल, इंफोसिस, हिंडाल्को, टीसीएस, विप्रो और भारती एयरटेल 2.9-0.2 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, आईडीबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक और एम्फैसिस 4.9-1.75 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, पीएंडजी, अदानी पावर, राजेश एक्सपोर्ट्स और ओरेकल फाइनेंशियल 1-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में गैलेंट इस्पात, माइंडट्री, थिरुमलाई केमिकल, एनसीएल इंडस्ट्रीज और धनलक्ष्मी बैंक 9.8-6.25 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जीवीके पावर, श्री अधिकारी ब्रदर्स, टीवी टुडे, शैली इंजीनियरिंग और एमएसआर इंडिया 5-2.9 फीसदी तक टूटे हैं।
बजट से पहले रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 325 अंक मजबूत, निफ्टी पहली बार 10850 के पार