नई दिल्ली,जस्टिस एनवी रमना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में बुधवार का लंच शुरू हुआ है। उम्मीद है कि चाय की बैठक में रही कमी शायद दोपहर के खाने तक सुलझ जाए है। इस लंच में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा समेत सुप्रीम कोर्ट में मौजूद सभी जज शामिल हुए हैं। वहीं जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस आदर्श गोयल और जस्टिस बोबडे छुट्टी पर होने की वजह से गैरहाजिर हैं। सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक, प्रत्येक बुधवार को दोपहर १.०० बजे सभी न्यायाधीश मिलकर लंच करते हैं। लंच का प्रबंध किसी एक न्यायाधीश की ओर से होता है। लंच एक ऐसा मौका होगा, जबकि कुछ ज्यादा देर के लिए सभी न्यायाधीश साथ होंगे। मुख्य न्यायाधीश सेआज चार वरिष्ठ न्यायाधीशों की हुई मुलाकात का असर भी लंच में दिख सकता है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों पहले जस्टिस रमना की बेटी की शादी पर आयोजित पार्टी में भी जस्टिस चेलमेश्वर नहीं गए थे। जजों की प्रेस कान्फ्रेस जस्टिस चेलमेश्वर के घर पर हुई थी। उस दिन के बाद कई न्यायाधीश और वकील उनसे मिलने उनके घर आये। वरिष्ठ वकील राजीव धवन सहित तीन वरिष्ठ वकील जस्टिस चेलमेश्वर से मिलने उनके घर गए। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कोर्ट शुरू होने से पहले मुख्य न्यायाधीश चारो वरिष्ठ न्यायाधीशों जस्टिस जे. चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकूर व जस्टिस कुरियन जोसेफ से मिले। ये मुलाकात करीब 15 मिनट की थी।
SC में जजों का एक साथ लंच शुरू
