मुंबई, वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में 75 अंकों तक की तेजी नजर आ रही है, जबकि निफ्टी 10,700 के ऊपर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक कमजोर हुआ है। ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,996 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी, फार्मा और प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86 अंक की तेजी के साथ 34,857 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक की बढ़त के साथ 10,716 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी 2.7-0.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, वेदांता, आईओसी, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, हीरो मोटो और कोल इंडिया 1.6-1 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में एसजेवीएन, अदानी पावर, रिलायंस पावर, वॉकहार्ट और एमआरपीएल 4-2.9 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, जीएमआर इंफ्रा, इंडियन होटल्स, आईडीएफसी बैंक और 3एम इंडिया 3.3-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एमसीएक्स, ईआईएच, एचईजी, श्री अधिकारी और फिनियोटेक्स केम 5.2-5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में श्रेयश शिपिंग, पायोनियर डिस्टिलिरीज, एमएसआर इंडिया, मेटालिस्ट फोर्जिंग और गैलेंट इस्पात 5.6-3.2 फीसदी तक उछले हैं।
बढ़त के साथ खुले बाजार,सेंसेक्स 75 अंक मजबूत, निफ्टी 10700 के पार
