रांची, राज्य सरकार ने आईजी पुलिस मुख्यालय मुरारी लाल मीणा को प्रोन्नति देते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बनाया गया है। वहीं डीआईजी विशेष शाखा शंभू ठाकुर को भी प्रोन्नति देते हुए आईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। इसके अलावा वर्ष 2004 बैच के चार भापुसे के पदाधिकारियों को भी डीआईजी कोटि में नियमित प्रोन्नति प्रदान की गयी है। इसके तहत प्रभारी डीआई होमकर अमोल वीनूकांत को उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र हजारीबाग व कोयला क्षेत्र बोकारो में पड़ने वाले सभी जिलों में विधि-व्यवस्था, अपराध एवं कनीय कार्यालयों के पर्यवेक्षण सेसंबंधित सारे दायित्वों की जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है। डीआईजी कोल्हान प्रक्षेत्र साकेत कुमार सिंह को डीआईजी झारखंड जागुआर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रांची के प्रभारी डीआईजी होमकर अमोल वीनूकांत को प्रोन्नति देते हुए उन्हें डीआईजी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी तरह से प्रभारी डीआईजी बोकारो प्रभ्ज्ञात कुमार को प्रोन्नति देते हुए डीआईजी बोकारो बनाया गया है, वहीं प्रभारी डीआईजी एसीबी निरंजन प्रसाद को भी प्रोन्नति देते हुए डीआईजी एसीबी का पूर्ण प्रभार सौंपा गया है। जबकि प्रभारी डीआईजी बजट मदन मोहन लाल को भी प्रोन्नति देते हुए डीआईजी बजट का पूर्ण प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा 1993बैच के एमएस भाटिया को एडीपी कोटि में और वर्ष 2005 बैच के पंकज कंबोज और अभिषेक को भापुसे के सेलेक्शन ग्रेड में प्रोफार्मा प्रोन्नति प्रदान की गयी है।