वाशिंगटन, अगर सोशल मीडिया पर कुछ वायरल हो जाए तो वह हिट हो जाता है और हिट न भी हुआ, तो भी चर्चा में तो आ ही जाता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है, सूडान की अनोक आई के साथ। इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उसकी खूबसूरती देखकर विज्ञापन एजेंसियां दीवानी हो गई हैं और उसे विज्ञापन में काम देना चाहती हैं। तीन एजेंसियां उसे साइन करने में कामयाब भी हो गई हैं। अनोक आई सूडान की है और उसकी उम्र 20 साल है। वह प्लेमाउथ स्टेट यूनिवर्सिटी में बायोकेमिस्ट्री की छात्रा हैं। वह वॉशिंग्टन की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के होमकमिंग फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जहां एक फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींच ली। उसने अनोक के फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए और देखते ही देखते हजारों लाइक्स मिल गए। अनोक ने बताया कि फोटोग्राफर ने कहा था कि मेरी फोटो इतनी अच्छी हैं कि वह वायरल हो सकती हैं, लेकिन मैंने उनकी बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब मैं पार्टी से घर लौटी, तो फोन पर मैसेज आ रहे थे। लोग मेरे फोटो लाइक कर रहे थे। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर लोग मेरी फोटो को क्यों लाइक कर रहे हैं। इसका पता उन्हें बाद में चला कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। अनोक ने बताया कि फोटो वायरल होने से पहले इंस्टाग्राम पर उनके सिर्फ 150 फॉलोअर थे, लेकिन फोटो वायरल होने के बाद फॉलोअर की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। कई लोग मेरी फोटो को मॉडलिंग एजेंसियों को टैग करके मुझे हायर करने का अनुरोध कर रहे थे और इसका यह नतीजा हुआ कि मैं अब मॉडल बन चुकी हूं।
अनोक की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग,मॉडलिंग कंपनियां दे रही हैं काम का प्रस्ताव
