सलमान आपकी लिखी हुई कहानी पर फिल्म बनाएंगे

मुंबई,​​​​​​​हर वक्त कुछ नया-नया करने के लिए मशहू सलमान खान को एक नई कहानी की दरकार है। इसके लिए उन्होंने एक नई प्लानिंग की है। खबर के अनुसार दबंग खान अपने बांद्रा ऑफिस के बाहर सलमान ने एक ड्रॉप बॉक्स लगाने की कर ली है तैयारी जिसमें स्क्रिप्टस ड्रॉप की जा सकती हैं। लगता है सलमान किसी डिफरेंट स्टोरी की तलाश मे हैं तभी उन्होने ये फैसला किया है। सलमान खान प्रोडक्शनस में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट के बाद लगता है कि अब सलमान कुछ नया करना चाहते हैं। शायद इसी वजह से उन्हें नई कहानियों की तलाश है। इतना ही नहीं इसके साथ ही चर्चा ये भी है कि सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि किसी नए टेलीविज़न वेंचर या वेब सीरिज़ को भी सलमान करना चाहते हैं प्रोड्यूस। इससे साफ ज़ाहिर होता है कि सलमान अपने फैंस के एंटरटेंमेट का कितना ध्यान रखते हैं इसलिए तो उन्होने ढूढा है यूनिक आइडिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *