मुंबई,बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द एक बायोपिक में नजर आने वाले हैं। यह बायोपिक बिहार में आईआईटी की तैयारी कराने वाली संस्था सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर बन रही है। इन दिनों इस फिल्म की तैयारी का असर उनकी सोच और बातों में साफ दिख रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में ऋतिक ने समाज सेवा को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा,समाज की सेवा से दुनिया बदल सकती है। समाज में योगदान करना एक सकारात्मक चीज हैं, यह सभी गुणों में सर्वश्रेष्ठ है और भगवान को पसंद है। बता दें कि इस फिल्म के लिए वह कड़ी तैयारी कर रहे हैं। यह केवल स्क्रिप्ट या बोलने का अंदाज नहीं बल्कि वह आनंद कुमार से कोचिंग भी ले रहे हैं। ऋतिक के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह कृष-4 और यशराज की एक फिल्म में काम करने वाले हैं। यशराज के बैनर तले आ रही फिल्म में ऋतिक के साथ वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ भी हैं। टाइगर ऋतिक के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं।
ऋतिक रोशन का मानना है समाज सेवा से बदली जा सकती है दुनिया
