कोलकाता, कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्नन को आज बुधवार को रिहा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि 20 जून को जस्टिस करनन को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में छह माह कैद की सजा सुनाई थी। पूर्व न्यायाधीश सीएस करनन छह माह जेल की सजा काटने के बाद बुधवार को रिहा हो गए। चेन्नई में रह रहीं उनकी पत्नी सरस्वती करनन , अपने बड़े बेटे के साथ उन्हें जेल से लेने के लिए कोलकाता पहुंची हैं। सरस्वती करनन ने मंगलवार को कह कि वह कल रिहा होंगे और इसीलिए मैं चेन्नई से कोलकाता आई हूं।
ज्ञात हो की न्यायालयों में भ्रष्टाचार को लेकर वह लगातार सार्वजनिक रूप से अपनी शिकायतें कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के मना करने के बाद भी वह लगातार न्यायालय की अवमानना कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने उनके अधिकार भी छीन दिए थे, किंतु इसके बाद भी वह घर से बैठकर आदेश पारित कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें यह सजा सुनाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार देश के हाई कोर्ट के किसी सीटिंग जज को अवमानना के मामले में सजा सुनाई थी।
कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करनन रिहा
