रायपुर, तेन्दूपत्ता बोनस तिहार के प्रथम दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज जिला मुख्यालय बीजापुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर बीजापुर जिले के विकास के लिए लगभग 212 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। डॉ. सिंह ने इनमें से पूर्ण हो चुके मिंगाचल सेतू, सिर्राकोटा एनीकट, बीजापुर खेल परिसर में निर्मित उद्यान और बीजापुर में ही निर्मित 100 सीटों वाले चार छात्रावास भवनों का भी लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में ग्राम तिम्मापुर, कोड़ोली और नैमेड़ में बनने वाले तीन विद्युत उपकेन्द्रों सहित जिले की नौ जल प्रदाय योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय और बस्तर के लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। तेन्दूपत्ता बोनस तिहार प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के सदस्यों के सम्मेलन के रूप में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के कुल 64 हजार 798 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को लगभग 17 करोड़ रूपए का बोनस वितरित किया।