मुंबई,कई लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अदिति गुप्ता इन दिनों आगरा में स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले रही हैं। अदिति ने मथुरा में गुरुद्वारा गुरु का ताल के दर्शन किए और ताज महल के पास साइकिल चलाई। फिलहाल, वह छुट्टियों पर हैं। अदिति ने कहा है, ‘‘मैं किसी तरह की डाइटिंग पर नहीं हूं, इसलिए मैं आगरा के प्रसिद्ध भोजन का आनंद ले रही हूं। इसमें विशेष रूप से तली और फूली हुई ब्रेड बिल्कुल कचौरी की तरह, और इसके साथ एक कटोरा मसालेदार हरी सब्जी, जिसके ऊपर आलू के टुकड़े और दही और हां, भैंस के दूध की लस्सी भी।’’यह उनकी पहली आगरा यात्रा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां कई बार आ चुकी हूं, क्योंकि मेरे दादा-दादी यहां रहते हैं। इसलिए मेरे लिए यह पारिवारिक छुट्टी है और मैं इसका आनंद ले रही हूं। मैं यहां माता-पिता के साथ हूं और मजे कर रही हूं।’’
आगरा में प्रसिद्ध भोजन का आनंद ले रही हैं अदिति,डाइटिंग पर नहीं अभिनेत्री
