गैस गोदाम के चौकीदार की हत्या कर शव कुंए में फेंका

मुरैना,एक गैस गोदाम में नौकरी करने वाले चौकीदार की बीती रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर लाश को सूखे कुंए में फेंक दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह अधेड व्यक्ति की लाश कुंए से बरामद की है। उक्त घटना से सहराना कॉलोनी में दहशत व्याप्त है और परिजनों में आक्रोश है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना गांव के पास स्थित सहराना कॉलोनी निवासी गोरेलाल जाटव पुत्र सुमेर सिंह जाटव 50 वर्ष मां ब्रजेश्वरी गैस गोदाम में चौकीदारी का काम करता था। शुक्रवार को भी वह डय़ूटी पर गया हुआ था। शनिवार की सुबह गोरेलाल की लाश गांव के सूखे पडे कुंए में लोगों ने देखी तो पुलिस को सूचना दी। जिस पर से सिविल लाइन थाना पुलिस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा अधेड व्यक्ति की लाश कुंए से निकलवाई गई और उसकी शिनाख्त गोरेलाल के रूप में की गई। मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान मिली है जिससे पृथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। इस मामले में परिजनों ने भी कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया है तथा पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करने के बाद जांच पडताल शुरू कर दी है। लाश मिलने की सूचना के बाद गांव के सैंकडों लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गये और घटना को लेकर आक्रोश भी जाहिर किया। फिलहाल पुलिस द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देकर हत्यारों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *