भोपाल,प्रदेश में महिलाओ के साथ अन्य अपराधो और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा इन पर अंकुश लगाने के प्रयास लगातार किये जा रहे है लेकिन इसके बाद भी बलात्कार की घटनाये सामने आ रही है। ताज़ा घटना में आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन में अपनी हवस का शिकार बना डाला। वारदात को आरोपी ने होशंगाबाद से भोपाल के बीच अमरकंटक एक्सप्रेस में अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक़ बीते दिन एस 1 बोगी में पीड़िता सफ़र कर रही थी। सफ़र के दौरान महिला शौचालय गयी जहा बदमाश ज़बरदस्ती भीतर घुस गया और शौचलय में ब्लेड की नोक पर मारने की घमकी देते हुए महिला को अपनी हवस का शिकार बना लिया। पुलिस ने बताया की आरोपी की पहचान भोपाल के बजरिया में रहने वाले जीतू मालवीय के रूप में हुई है। घटना के बाद थाने पहुंची महिला की शिकायत पर बुदनी थाना पुलिस ने जीरो पर मामला कायम कर हबीबगंज जीआरपी को सोप दिया है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी । जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।
अमरकंटक एक्सप्रेस के बाथरूम में ब्लेड की नोक पर महिला से बलात्कार