कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची,अल्पेश बने स्टार प्रचारक

नई दिल्ली,गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान अब तक पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ही संभाल रखी है, लेकिन अब पार्टी की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट भी जारी कर दी गई है। पार्टी के स्टार प्रचारकों लिस्ट में 40वें स्थान पर ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भी शामिल किया गया है। इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम है जो स्वास्थ्य कारणों से अब तक गुजरात में पार्टी के प्रचार से दूर रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने रविवार को है 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की थी। प्रचारकों की लिस्ट से यह साफ है कि पार्टी चुनाव में पूरी जोर आजमाइश के लिए तैयार है। हालांकि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में अपनी नवसृजन यात्रा के चार चरण पूरे कर चुके हैं। इसमें राहुल ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में रोज शो और रैलियां कर सत्ताधारी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है।
पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया, राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोह गहलोत, राज्य सभा सांसद अहमद पटेल और प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू और अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पहले ही दो लिस्ट जारी कर चुकी है। शुक्रवार को बीजेपी ने 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसके बाद शनिवार को दूसरी सूची में 36 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसके साथ ही बीजेपी अब तक गुजरात विधानसभा की 106 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *