उप्र नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची,ज्योतिरादित्य,सचिन पायलट भी शामिल

लखनऊ,उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया सभी स्टार प्रचारक प्रदेश में होने वाले तीनों चरणों के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
इस सूची में उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट भी शामिल हैं। इस सूची में 29 स्टार प्रचारकों के अलावा पार्टी के सभी एमएलए, एमएलसी और पार्टी संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल किए गए हैं।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट इस प्रकार है गुलाम नबी आजाद, राजबब्बर, निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, डॉ संजय सिंह, पीएल पुनिया, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, राजीव शुक्ल, परवेज हाशमी, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, नगमा, डॉ अम्मार रिजवी, राजेश मिश्र, इमरान मसूद, मीम अफजल, राशिद अल्वी, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत, शकील अहमद खान, अजय कुमार लल्लू, बादशाह सिंह, डी आर लोधी, मसूद अख्तर, रिजवान जहीर, अजय राय, सभी विधायक, सभी विधान परिषद सदस्य और एआईसीसी के सचिव।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *