आलीराजपुर, मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता फोरम में 30 अक्टूबर को अलीराजपुर जिले के 547 किसानों के क्लेम प्रकरण पर सुनवाई होनी थी. किंतु सुनवाई एक बार फिर टल गई. अलीराजपुर जिले के 547 मृतक किसानों ने वर्ष 2010 से 2013 के बीच भारतीय जीवन बीमा निगम से बीमा कराया था. मृतक किसान के परिवार जनों ने दो करोड़ 47 लाख 80 हजार रुपए का क्लेम किया है. अलीराजपुर की 26 लैंम्प्स सोसायटियों द्वारा समूह बीमा कराया गया था.
जीवन बीमा निगम का कहना है कि स्थानीय जिला सहकारी बैंक की ओर से उन्हें दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. वही किसानों की लड़ाई लड़ रहे तत्कालीन कलेक्टर और जिला प्रशासन का कहना है कि किसानों को तो क्लेम मिलता ही नहीं. यह तो जनसुनवाई में जब किसानों की परिवार आए तब जाकर इसका खुलासा हुआ. जिला प्रशासन ने जीवन बीमा निगम को नोटिस देकर क्लेम देने के लिए कहा था| अभी तक इन परिवारों को क्लेम की राशि प्राप्त नहीं हुई. किसान परिवारों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय बाजपेई, राज्य उपभोक्ता फोरम में पैरवी कर रहे हैं.
547 मृत किसानों के बीमा की राशि का भुगतान 3 साल बाद भी नहीं
