रायपुर,प्रदेश में इस बार धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए खरीदी की फोटोग्राफी कराने का फैसला लिया गया है। इस फोटोग्राफी को खाद्य विभाग की वेबसाइट में अपलोड करना होगा। इसी के साथ चावल की मिलिंग की भी फोटोग्राफी होगी, ताकि इसमें भी किसी तरह की गड़बड़ी न हो। प्रदेश में इस 14 लाख से ज्यादा किसानों का पंजीयन सोसायटियों में हैं। इनसे दस हजार करोड़ के धान की खरीदी की तैयारी की जायेगी। इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं। निर्देश मिलने के बाद जिलों में तैयारी प्रारंभ हो गई है। 15 नवंबर से सभी सोसाइटियों में खरीदी प्रारंभ होगी।
कलेक्टरों को इस बार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने काफी सख्त लहजे में कहा कि उन जिलों में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए जो दूसरे सोसायटियों में किसी भी हाल में दूसरे राज्यों के धान की बिक्री नहीं होनी चाहिए। प्रदेश में हर बार धान खरीदी में लाख प्रयासों के बाद भी दूसरे राज्यों का धान बिक ही जाती है। ऐसे में इस बार धान खरीदी की फोटोग्राफी करने का फैसला किया गया है। इसके लिए खाद्य विभाग ने अपनी वेबसाइट में इसकी योजना तैयार की है। जहां भी खरीदी होगी, उसके फोटो खींचकर रोज वेबसाइट में अपलोड करने होंगे, धान खरीदी के अलावा चावल की मीलिंग की भी फोटोग्राफी कराई जायेगी। जानकारी का कहना है कि महज फोटोग्राफी से खरीदी में गड़बड़ी रुकने वाली नहीं है। सोसायटियों के लोगों की मिलीभगत से कुछ भी संभव होता है, और इस बार भी होगा।
धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने, वीडियोग्राफी होगी
