शिमला, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंडी और कुल्लू के कुछ स्थानों पर यह झटके महसूस किए गए। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मंडी जिले के करसोग और कुल्लू के आनी क्षेत्र में लोगों ने भूकम्प के झटके महसूस किए। इससे लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। शुक्रवार सुबह आठ बजकर सात मिनट पर यह झटके महसूस किए गए। फिलहाल जान और माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है। एसडीएम करसोग हितेश आजाद ने भूकंप की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि फिर भी रेवेन्यू विभाग को पड़ताल के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंडी भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्रों में पांचवें स्थान पर है। चंबा में सबसे ज्यादा झटके महसूस किए जाते हैं। यहां 1905 में सबसे बड़ा भूकंप आया था, तब 20 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी।
दहशत में लोग मंडी और कुल्लू में भूकंप के झटके
