अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले शंकरसिंह वाघेला ने ट्रेक्टर चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतरने की घोषणा की है. वाघेला ने ट्रेक्टर को जन विकल्प मोर्चा का चुनाव चिह्न बनाया है. इस मौके पर वाघेला ने जन विकल्प मोर्चा ट्रेक्टर चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतरेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए अंबानी या अदाणी से कोई चंदा नहीं लेगी और ऐसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी, जिसकी बेदाग छवि तथा कोई आरोप न हो. वाघेला ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो विधवाओं को रु. 5000 पैंशन देगी| उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य राजनीतिक दलों की भांति जन विकल्प मोर्चा धन बल पर उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा में विलंब को वाघेला ने भाजपा और कांग्रेस की सांठगांठ बताया तथा कहा कि भाजपा अपने फायदे के लिए चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के गुजरात कार्यक्रमों के कारण चुनाव तारीखें घोषित नहीं करने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया.
गुजरात विधानसभा चुनाव में अबकि बार मतदाताओं को भाजपा और कांग्रेस के अलावा जन विकल्प मोर्चा का विकल्प मिल गया है. यह आनेवाला वक्त ही बताएगा कि गुजरात में तीसरा विकल्प को कितनी सफलता मिलती है. क्योंकि आज तक गुजरात में कभी तीसरा विकल्प कभी सफल नहीं हुआ.
ट्रेक्टर चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतरेंगे बाघेला की जन विकल्प मोर्चा के प्रत्याशी
