जयपुर, राजस्थान में भाजपा के दो विधायकों ने विधानसभा में पेश अपराध दंड संहिता (राजस्थान संशोधन) बिल का विरोध करते हुए उसे काला कानून करार दिया है। विरोध करने वालों में पार्टी के सीनियर लीडर और वसुंधरा सरकार में मंत्री रह चुके घनश्याम तिवाड़ी के अलावा नरपत सिंह रजवी हैं।
इन दोनों विधायकों ने मीडिया से बातचीत में नए प्रस्तावित कानून को असंवैधानिक करार देते हुए वसुंधरा राजे के कार्यकाल और इस बिल की तुलना आपातकाल से की है।
तिवाड़ी का कहना है कि यह बिल मुख्यमंत्री के खिलाफ और सचिवालय में कार्यरत लोगो को बचान के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके सचिवों ने करप्शन किया है। इससे बचने के लिए पहले अध्यादेश फिर बिल लाया गया है।
ज्ञात रहे कि इस विधेयक के तहत जजों, मजिस्ट्रेटों और अन्य सरकारी अधिकारियों, सेवकों को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। विधेयक के मुताबिक सरकार की मंजूरी के बिना इनके खिलाफ न तो कोई जांच होगी न ही मीडिया में उनके खिलाफ कुछ छापा जा सकेगा।
भाजपा विधायकों ने ही वसुंधरा सरकार की आपातकाल से तुलना कर डाली
