रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ- रमन सिंह को महासमुन्द जिले के ग्राम गड़बेड़ा ;विकासखण्ड.पिथौरा में आयोजित जिला स्तरीय बोनस तिहार में धान के दानों से बना उनका रंगीन चित्र ;पोर्ट्रेट भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। जिले के जाने.माने चित्रकार प्रवीण प्रवाह द्वारा निर्मित यह चित्र मुख्यमंत्री को अजय खरे ने भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जिले 92 हजार से ज्यादा किसानों को 184 करोड़ रूपए का बोनस ऑनलाइन वितरित किया। इस अवसर पर महासमुंद जिले के बोनस तिहार में गृह मंत्री रामसेवक पैकराए लोकसभा सांसद चन्दूलाल साहू संसदीय सचिव और बसना की विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी खल्लारी के विधायक चुन्नीलाल साहू महासमुंद के विधायक डॉ विमल चोपड़ा छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण केंद्र के अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाडे पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर और अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री को किसानों ने भेंट किया धान से निर्मित उनका चित्र
