भोपाल,मुंबई में रहने वाले एक हवाला करोबारी को 80 लाख रुपए नगद की डिलेवरी करने जा रहे दो आरोपियों को राजधानी की मंगलवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की हिरासत से डिलेवरी करने वाले 80 लाख रुपए नगद भी बरामद किए हैं। पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।
मंगलवारा पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो आरोपी रामानंद निवासी ईदगाह हिल्स और अशोक निवासी ईदगाह हिल्स, को पंजाबी कालोनी के पास से पकड़ा गया है। आरोपियों की हिरासत से 80 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए 80 लाख रुपए में 500 रुपए के नए नोट शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हवाला के जरिए पैसों की डिलेवरी करने का काम करते हैं। वह मुंबई स्थित हरीश नामक हवाला करोबारी को 80 लाख रुपए की डिलेवरी करने के लिए जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
मुंबई में डिलेवरी देने जा रहे हवाला कारोबारी 80 लाख की रकम के साथ गिरफ्तार
