नई दिल्ली, दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने कॉलेज के प्रोफेसरों और शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन देने की घोषणा कर दी है। इससे देशभर के विश्वविद्यालयों में कार्यरत 7.51 लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कॉलेज और स्कूल शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने का ऐलान किया है। देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उससे संबद्ध कॉलेजों के प्रोफेसरों और शिक्षकों को तोहफा मिला है। जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षकों को यह लाभ एक जनवरी, 2016 से दिया जाएगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का 43 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और सरकारी सहायता पाने वाले विश्वविद्यालयों के 7.51 लाख अध्यापकों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैबिनेट के इस फैसले से केंद्र सरकार की सहायता प्राप्त 213 संस्थानों, 329 राज्य और 12,912 कॉलेजों को फायदा होगा। मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईटी जैसे 119 संस्थानों को भी फायदा मिलेगा। दीवाली से ठीक पहले सरकार का यह ऐलान प्रोफेसरों और शिक्षकों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
कॉलेज प्रोफेसरों और शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन
