मुंबई, कई दिनों के इंतजार के बाद सारा अली की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ में उनका पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। तस्वीर में सारा एक हाथ में टोकरी और दूसरे हांथ में रंग-बिरंगा छाता दिखाई दे रहा है। तस्वीर उत्तराखंड के मंदिरों के पास ली गई है, कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है। फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘केदारनाथ’ 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ और तबाही पर बन रही है। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत एक टूर गाइड की भूमिका निभा रहे हैं और सारा एक टूरिस्ट के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग लगभग एक महीने से केदारनाथ में चल रही थी,फिल्म के पहले शेड्यूल का शूट खत्म हो चुका है। डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इंस्टाग्राम पर सुशांत और सारा के साथ फोटो शेयर कर पहले शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी दी।