मेहसाणा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी यात्रा हाटकेश्वर के आशीर्वाद से वडनगर से शुरू हुई थी। वडनगर और वाराणसी दोनों ही भोले बाबा की भूमि है। वडनगर के हाटकेश्वर बाबा के आशीर्वाद से जन्मभूमि से वाराणसी-काशी तक का सफर करके भोले बाबा के आशीर्वाद से ही प्रधानमंत्री बने हैं। यही इस गांव से मुझे मिली सबसे बड़ी शक्ति है।
मोदी ने कहा कि भगवान शिव जी के पास जहर को पीने और पचाने की ताकत है। मुझे भी भोले बाबा से ही जहर को पीने और उसे पचाने की शक्ति मिली है। वडनगर में प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष २००१ से उन्हें भी जहर पचाने की शक्ति मिली थी। चाहे कितने ही जहर उगलने वाले हों, उन्हें पचाकर सिर्फ मातृभूमि की सेवा कर रहा हूं और अविरत रूप से देश के विकास के लिए काम कर रहा हूं।
भोले के आशीर्वाद से जहर पीने और पचाने की शक्ति मिलीः मोदी
