फिल्म ‘अदनगाथी’ में मंदिरा बनी पुलिस,कहा-फिल्म का हिस्सा होना अद्भुत

मुंबई, आगामी तमिल फिल्म ‘अदनगाथी’ का हिस्सा होना अभिनेत्री मंदिरा बेदी के लिए अद्भुत सफर रहा है। मंदिरा ने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी होने की जानकारी ट्वीट करके दी। फिल्म में जीवी प्रकाश कुमार बतौर मुख्य नायक नजर आएंगे। शन्मुगम मुथुसामी निर्देशित इस फिल्म में मंदिरा पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं। उन्होंने प्रकाश और निर्देशक की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘‘अदनगाथी’ कितना अद्भुत सफर रहा है। फिल्म के दो बेहतरीन लोगों के साथ मैंने अपनी शूटिंग का आखिरी दिन बिताया।’’ फिल्म को साइन करने के बारे में मंदिरा ने आईएएनएस को बताया कि वह गुणवत्तापूर्ण काम में यकीन रखती हैं और अपने किरदार को वास्तविक रूप में दर्शाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करना पसंद करती हैं। मंदिरा एक दशक से ज्यादा समय पहले आई तमिल फिल्म ‘मंमाधन’ में भी काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने तमिल भी सीखा क्योंकि वह अपने किरदार परवीन खान को बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *