लास एंजेल्स, पाप स्टार लेडी गागा ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है।वह जल्दी ही फिर से कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू कर देंगी। गागा ने ट्विटर संदेश में कहा कि उनके स्वास्थ्य में दिन प्रति दिन सुधार आ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई वह जल्दी ही एक बार फिर अपने प्रशंसकों के बीच होंगी।
उल्लेखनीय है कि गागा ने पिछले दिनों भयंकर दर्द की शिकायत की वजह से अपना यूरोपीय दौरा स्थगित कर दिया था। हाल ही में रिलीज हुई उनकी नेटफ्लिक्स डाक्यूमेंट्री फाइव फीट टू में पाप गायिका ने बताया था कि वह फाइब्रोमाइल्जिया नाम के क्रोनिक पेन डिसआर्डर से पीड़ित हैं। इस समय, लेडी गागा का उत्तरी अमेरिकी देशों से होकर गुजरने वाला विश्व भ्रमण दौरा नवंबर की शुरूआत में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया सन 2018 में होने वाले उनके यूरोपीय दौरे का कार्यक्रम फिर से तैयार किया जाएगा।
दर्शकों के बीच जल्दी ही वापसी करेंगी लेडी गागा
