मुंबई,नवोदित अभिनेत्री भूमि पेडणेकर की आगामी चौथी फिल्म की पटकथा शानदार है। फिल्म की कहानी चंबल के डकैतों के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने बताया, ‘शुभ मंगल सावधान’ के बाद यह मेरी अगली फिल्म है और यह अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित की जा रही है। इसकी पटकथा शानदार है।’’ अभिनेत्री (27) ने अपने किरदार के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया, लेकिन वह अपनी भूमिका को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं। यह एक चुनौतीपूर्ण पटकथा और फिल्म है।’’ ‘चंबल’ का निर्माण रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैं और इसे लेकर ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की अभिनेत्री उत्साहित हैं। भूमि ने कहा, ‘‘रोनी स्क्रूवाला और आरएसवीपी इसका निर्माण कर रहे हैं। मैं इस सहयोग को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इससे पहले रॉनी सर ने ऐसी अद्भुत फिल्मों का समर्थन किया है, इसलिए मैं उनके और अभिषेक (चौबे) के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी प्रमुख भूमिका में हैं। सुशांत के साथ काम के बारे में पूछे जाने पर भूमि ने कहा, ‘‘फिल्म में सुशांत मुख्य भूमिका में हैं, इसलिए मैं उन्हें लेकर उत्सुक हूं।’’
भूमि की चौथी फिल्म की कहानी चंबल के डकैतों के इर्द-गिर्द
