कमलनाथ ने लगाये शौचालय निर्माण में घोटाले के आरोप

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेवा दिवस के रूप में मनाया । जिसके तहत प्रदेश भर में मंत्री, विधायक, अफसरों ने शौचालयों के लिए गड्ढे खोदे। मुख्यमंत्री के इस अभियान पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह द्वारा खुदवाए गए गड्ढों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर शौचालयों के नाम पर प्रदेशभर में घोटाला करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मोदी के जन्मदिन पर शौचालय के गड्ढे खोदने वाले शिवराज के संरक्षण में 2019 तक 90,03,900 हजार शौचालय निर्माण के लक्ष्य के नाम पर कागजों पर खुले गड्ढे छोड़, घटिया निर्माण कर,पूर्व से बने हुए को जोड़कर व अन्य तरीक़ों से करोड़ों का शौचालय निर्माण घोटाला प्रदेश भर में किया गया। काग़ज़ों पर बने शौचालयों का भौतिक सत्यापन करवा लिया जाये तो सारी हक़ीक़त सामने आ जाये। वहीं, दूसरी ओर अपने विस्थापन के लिए लड़ रहे बड़वानी और धार जिले के विस्थापितों को लेकर कमकमलनाथ ने सीएम शिवराज को भी पीएम मोदी के आगे नतमस्तक करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सरदार सरोवर बाँध के लोकार्पण पर लंबे चौड़े भाषण देने वाले मोदी जी दो शब्द मध्यप्रदेश के 192 गाँव के हजारो डूब प्रभावितो के दर्द पर भी बोल देते जो बग़ैर पुनर्वास के उजड़ने की पीड़ा झेल रहे है। शिवराज सरकार ने तो इस मामले में आँख-कान बंद कर रखे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *