RBI क्रिप्टोकरंसी ‘लक्ष्मी’ पेश करेगा 

नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अब क्रिप्टोकरंसी की दिशा में कदम आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। दुनिया की पहली क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन की लोकप्रियता के बाद आरबीआई अपनी क्रिप्टोकरंसी लाने पर विचार कर रहा है। एक घरेलू बिटकॉइन एक्सचेंज का कहना है कि हर दिन उसके 2,500 यूजर बढ़े हैं और डाउनलोड 5 लाख हो गए हैं। कंपनी का कहना है कि लगातार बढ़ते डाउनलोड्स से पता चलता है कि लोगों को बिटकॉइन पर भरोसा बढ़ा है और यह करंसी सबसे लोकप्रिय इमर्जिंग असेट्स क्लास के तौर पर उभरी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई अपने बिटकॉइन का नाम ‘लक्ष्मी’ रख सकता है।
क्रिप्टोकरंसी को ई-मुद्रा भी कह सकते हैं। यह नोटों की तरह नहीं होती है, केवल कंप्यूटर पर ही दिखाई देती है और सीधे आपकी जेब में नहीं आती। इसलिए इसे डिजिटल या वर्चुअल करंसी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी। इसके इस्तेमाल और भुगतान के लिये क्रिप्टोग्रफी का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसे क्रिप्टोकरंसी कहा जाता है। बिटकॉइन को दुनिया की पहली क्रिप्टोकरंसी कहा जाता है। इसको जमा करना माइनिंग कहलाता है। दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है और किसी भी प्रकार की करसी में कनवर्ट किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *