लॉस एजिल्स, ब्रिटिश सिंगर अडेल जल्द ही एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं। अडेल हॉलीवुड फिल्म ओलिवर के रीमेक में नैन्सी का किरदार निभा सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अडेल का किरदार काफी बड़ा होगा। अखबार ने सूत्रों के हवालेसे बताया है कि अडेल इस रोल को स्वीकार करने पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। अडेल के मुताबिक फिलहाल उनकी प्राथमिकता उनका बेटा एंजेलो है और उन्हें लगता है कि जो रोल उन्हें ऑफर किया जा रहा है वो उनके बेटे को भी पसंद आएगा। अगर अडेल फिल्म करने के लिए तैयार हो जाती हैं तो वो चार्ल्स डिकेन्स के नॉवेल पर आधारित इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। इस नॉवेल पर 1968 में भी फिल्म बनाई जा चुकी है। पिछले साल जून में अडेल ने इस बात का ऐलान किया था कि अब वो टूर नहीं करना चाहती हैं। जुलाई में अडेल को वेंबले स्टेडियम में अपने शोज भी कैंसिल करने पड़े थे क्योंकि उनकी वॉकल कॉर्ड को नुकसान पहुंच गया था। लिहाजा अब अडेल फिल्मी दुनिया में कदम रखने पर विचार कर रही है।
फिल्म ओलिवर के रीमेक में सिंगर अडेल निभा सकती है किरदार
