लॉस एंजेलिस, किम कार्दशियां एक जमाने में गायिका टेलर स्विफ्ट की सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। रियलिटी टीवी स्टार किम के पूर्व पति एवं रैपर कान्ये वेस्ट द्वारा उनके एल्बम में स्विफ्ट का मजाक बनाने के बाद से किम और स्विफ्ट के बीच बातचीत बंद है। किम ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि वे कभी स्विफ्ट को पसंद करती थी। किम ने 2009 में रेड कार्पेट पर स्विफ्ट को लेकर अपना प्यार जाहिर किया था। जब उनसे पूछा गया कि उनके आईपॉड पर वे कौन सा गाना अधिक सुनती हैं तो इसके जवाब में किम ने बताया, टेलर स्विफ्ट की लव स्टोरी। मुझे टेलर पंसद है। मैं उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक हूं। हालांकि, किम ने यह खुलासा 2009 में किया था, जब स्विफ्ट की पहचान एक कंट्री सिंगर की थी और किम ने वेस्ट से शादी नहीं की थी। किम कार्दशियां ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि उनकी चार वर्षीय बेटी नॉर्थ वेस्ट अमेरिका को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बेहतर ढंग से चला सकती है। एक साक्षात्कार में व्हाइट हाउस के लिए अपनी पसंद के बारे में बताया। किम ने कहा, वर्तमान राष्ट्रपति नहीं, बल्कि अमेरिका को कोई भी इससे बेहतर ढंग से चला सकता है। मेरी बेटी इसके लिए बेहतर रहेगी। उन्होंने कहा, हम जिस मुकाम पर हैं और हमारे पास जो चीजें हैं, जिन्हें लेकर हमें अपने देश पर गर्व है, उन्हें पाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है। ऐसे में पीछे लौटना काफी निराशाजनक है।
किम ने स्वीकारा कभी स्विफ्ट को पसंद करती थी
