कल्याण, अमूमन सर्दी के मौसम में उत्तर भारत में घना कोहरा होने से रेल की रफ्तार धीमी हो जाती है या रुक जाती है. मगर बारिश के मौसम में घना कोहरा होने से रेल की रफ्तार धीमी हो जाये वो भी मुंबई में तो इसे आप क्या कहेंगे ? जी हां, सोमवार सुबह यही नजारा दिखा मध्य रेलवे के मेन लाइन पर जब घने कोहरे के कहते उपनगरीय ट्रेनों की रफ़्तार थम सी गई और ट्रेनें करीब आधे घंटे विलम्ब से चली. हालांकि कल्याण रेलवे स्टेशन पर लगातार रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के लेट होने की घोषणा की जा रही थी. लोकल ट्रेनों के लेट से चलने तथा ट्रेनों में क्षमता से अधिक भीड़ होने के चलते सुबह के वक्त दफ्तर जाने वाले हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मगर कुदरत के आगे हर कोई बेबस और लाचार ही नजर आए.
घने कोहरे ने रोकी रेल की रफ्तार
