चंडीगढ़,पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को मोहाली की जिला अदालत ने विदेश जाने की अनुमति दे दी। कैप्टन को ५ से २५ सितंबर के बीच निजी दौरे पर विदेश जाना है। अदालत ने कैप्टन को ५ लाख रु मुचलका भरने के लिए कहा और साथ ही उनका पासपोर्ट रिलीज कर दिया। अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले में अदालत ने कैप्टन का पासपोर्ट जब्त किया था। कैप्टन ने कहा कि उन्हें निजी दौरे पर विदेश जाना है, इसलिए अदालत से पासपोर्ट लेने आए थे। अदालत ने विदेश जाने की अनुमति दे दी है।
पंजाब सीएम कैप्टन का पासपोर्ट रिलीज