न्यूयार्क, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल और शीर्ष महिला खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। नडाल ने पुरूष एकल के पहले दौर में डूसान लाजोविच को लगातार सेटों में 7-6 6-2 6-2 से हराया। वहीं अनुभवी स्विटजरजैंड के रोजर फेडरर को अपने पहले ही मैच में जीत के लिये जमकर संघर्ष करना पड़ा। फेडरर ने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए को कड़े मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-1, 1-6, 6-4 से हराया।
भारी बारिश के कारण केवल नौ मैच ही पूरे हो सके जिसमें फेडरर और टियाफोए का मैच भी था जबकि 55 मुकाबले बारिश के कारण रद्द करने पड़े। 19 वर्षीय टियाफोए पर अनुभवी फेडरर को 79वीं जीत दर्ज करने के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा। मैच में फेडरर ने 17 एस, 41 विनर्स और 56 गलतियां कीं। फेडरर का सामना अब दूसरे दौर में रूस के मिखाइल युझनी और स्लोवेनिया के ब्लाजा कावसिस के बीच मैच होने वाले मैच के विजेता खिलाड़ी से होगा। वहीं नडाल का सामना टारो डेनियल और टॉमी पॉल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
US ओपन नडाल, फेडरर और प्लिस्कोवा अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे