मुंबई,ऊपरी स्तरों पर सोने में बिकवाली हावी होती नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1307.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 17.4 डॉलर पर कारोबार कर रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भी कमजोरी दिख रही है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी गिरकर 45.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी फिसलकर 50.7 डॉलर पर आ गया है।
सोना गिरा, क्रूड भी फिसला