कोलंबो,एक साल से ज्यादा समय पहले भारतीय टीम में चुने गये शार्दुल ठाकुर को पहले मैच में खेलने का इंतजार है। मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह संयम बरतकर इस दौरान खुद को इस मौके के लिये तैयार करते रहे हैं। माना जा रहा है कि आज होने वाले मैच में वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। क्योंकि सीरिज से पहले कप्तान विराट कोहली ने खिलाडिय़ों के रोटेशन का वादा किया था और अगर भारत भुवनेश्वर कुमार या जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करता है तो ठाकुर को फायदा मिल सकता है।
ठाकुर का कहना है कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव अलग होता है और घरेलू क्रिकेट का दबाव अलग होता है। उन्होंने कहा, कि पिछले कुछ वर्षो से मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। जब भी मुझे मौका मिले, मुझे तैयार होना चाहिए। यह ध्यान में रखते हुए मैं हमेशा अपनी तैयारी करता हूं। भले वे मुझे खिलायें या नहीं, यह प्रबंधन का फैसला है।
गौरतलब है कि ठाकुर 2016 से अनिल कुंबले की कोचिंग के दौरान से भारतीय दल का हिस्सा हैं, जब उन्होंने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। वह तब से मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले भी उन्हें विभिन्न घरेलू टेस्ट सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया लेकिन बाद में घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिये भेज दिया गया। इसके बाद वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के लिये आईपीएल में खेले।
शार्दुल टीम इंडिया की जर्सी पहनने को बेताब हैं