जापान के ऊपर अभी और मिसाइल दागी जाएंगी : किम जोंग उन

सोल, उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने कहा है कि जापान के ऊपर से अभी और मिसाइलें दागी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्योंगयांग द्वारा दागी गई ताजा मिसाइल तो महज एक बानगी है। दूसरी तरफ, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के इस कदम की भर्त्सना की है। विदित हो कि प्योंगयांग ने जापान पर हवासों-12 मिसाइल दागी थी जिसके बाद उसके शस्त्र कार्यक्रम को लेकर तनाव काफी बढ़ गया। यह पहली बार है, जब उत्तर कोरिया ने अपने ऐसे किसी कदम को स्वीकार किया है।
उत्तर कोरिया के हथियारों के कार्यक्रमों को लेकर उपजे तनाव के बीच उसका हालिया प्रक्षेपण प्योंगयांग द्वारा उकसावे की एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। प्योंगयांग के हथियार कार्यक्रम के विरोध से जुड़े घटनाक्रम में वह अमेरिकी क्षेत्र गुआम को निशाना बनाकर मिसाइलें दागने की धमकी दे चुका है।
उत्तर कोरिया की ओर से बयान आने के कुछ ही समय पहले ट्रंप ने कहा कि सभी विकल्प खुले हुए हैं। कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने खुद को मुबारकबाद देते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन मिसाइलें दागना बंद करके शायद उनका सम्मान करने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया की सत्तारुढ़ पार्टी के मुखपत्र ‘दोदोंग सिनमुन’ प्योंगयांग द्वारा मिसाइल दागे जाने से जुड़ी 20 से अधिक तस्वीरें प्रकाशित की हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि इस मिसाइल ने लगभग 2700 किलोमीटर की यात्रा तय की और यह अधिकतम 550 किलोमीटर की ऊंचाई तक गई। मालूम हो कि उत्तर कोरिया वर्ष 1998 और 2009 में दो बार जापान के मुख्य भूभाग के ऊपर से रॉकेट भेज चुका है। दोनों ही बार उसने दावा किया था कि ये अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *