ढाका,ऑस्ट्रेलियाई टीम को एशियाई धरती पर फिर झटका लगा है। यहां तक कि टेस्ट रैंकिंग में 9 वें स्थान वाली बांग्लादेशी टीम ने भी ढाका टेस्ट के चौथे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। आंकड़ों पर गौर करें, तो ऑस्ट्रेलिया को एशियाई धरती रास नहीं आती। एशिया में उसने 2008 से अब तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 16 में हार का सामना करना पड़ा है। दो में ही उसे जीत मिली, जबकि 5 टेस्ट ड्रॉ रहे। कुल मिलाकर एशिया में उसकी जीत का प्रतिशत 8.70 ही रहा। एशियाई धरती पर इन 9 साल में भारत ने उसे सबसे ज्यादा 10 बार हराया है।
ऑस्ट्रेलिया : एशिया में 2008 से, जीत का प्रतिशत- 8.70
टेस्ट: 23, हारे 16, जीते 2, ड्रॉ 5
भारत में 10 टेस्ट हारे
श्रीलंकाई में 3 टेस्ट हारे
यूएई में पाक के खिलाफ 2 टेस्ट हारे।
कंगारुओं को रास नहीं आते एशियाई मैदान