नई दिल्ली, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कहा कि टाटा मोटर्स ने नैनो का उत्पादन बंद करने का फैसला लगभग एक साल पहले सबकी सहमति को लेकर किया गया था। टाटा मोटर्स ने हालांकि नैनो बनाना अब भी जारी रखा है। मिस्त्री ने एक बयान में कहा है कि विशेषकर नैनो व लघु वाणिज्यिक वाहन खंड में पर्याप्त संकट आकलन के बिना ही काम करने से कंपनी भारी एनपीए नुकसान हुआ है।
सबकी सहमति से रोका था नैनो का उत्पादन: मिस्त्री
