सबकी सहम‎ति से रोका था नैनो का उत्पादन: मिस्त्री

नई दिल्ली, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कहा कि टाटा मोटर्स ने नैनो का उत्पादन बंद करने का फैसला लगभग एक साल पहले सबकी सहम‎ति को लेकर ‎किया गया था। टाटा मोटर्स ने हालांकि नैनो बनाना अब भी जारी रखा है। मिस्त्री ने एक बयान में कहा है कि विशेषकर नैनो व लघु वाणिज्यिक वाहन खंड में पर्याप्त संकट आकलन के बिना ही काम करने से कंपनी भारी एनपीए नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *