वैंकैया को पहले दिन पक्ष-विपक्ष से मिले नसीहतों के गुलदस्ते

नई दिल्ली,राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वेंकैया नायडू को देश के उप-राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई।गिनती के हिसाब से देखा जाए तो, नायडू देश के 15वें उप-राष्ट्रपति हैं, हालांकि वह इस संवैधानिक पद पर पहुंचने वाले 13वें व्यक्ति हैं।वेंकैया के पूर्ववर्ती हामिद अंसारी और प्रथम उप-राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन लगातार दो बार इस पद के लिए निर्वाचित हुए हैं।इस दौरान दरबार हाल में मौजूद सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया।
राज्यसभा में पहले दिन वेंकैया नायडू को पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से नसीहतों के गुलदस्ते भेंट किए गए।सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि जब मैं पहली बार 1998 में इस सदन में आया था तो पता नहीं था कि एक दिन सभापति बनूंगा।मेरे जैसे किसान के बेटे का यहां आना एक बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि जब मैं एक साल का था तब मेरी मां गुजर गई थी, मुझे उनका चेहरा भी याद नहीं है।अब मैं किसी पार्टी का व्यक्ति नहीं हूं मैं सभी पार्टी का हूं, जैसा आनंद शर्मा ने कहा कि मैं सभी का ध्यान रखूंगा।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना होगा|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू के स्वागत में कहा कि वेंकैया पहले ऐसे उप-राष्ट्रपति हैं, जो आजाद भारत में जन्में हैं।उन्होंने अपने भाषण के दौरान एक शायरी भी की।
सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि मुझे याद है कि जब आप छात्रनेता के तौर पर दिल्ली आते थे, तब मेरी आपसे मुलाकात होती थी।विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने वेंकैया नायडू को बधाई देते हुए कहा कि भले ही आप एक पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन अब आपको इस पद पर रहकर न्याय करना है।आजाद ने कहा कि जिस पद पर आप बैठे हैं, उस सीट के पीछे एक तराजू है, जो बार-बार जज, स्पीकर या राज्यसभा चेयरमैन को याद दिलाता है कि वह निष्पक्ष है।आजाद ने कहा कि इस पद पर इंसान सिर्फ इंसान होता है, न्याय करते वक्त न धर्म होता है, न ही उसकी पार्टी होती है।
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा राज्यपाल और उपराष्ट्रपति जैसे पदों पर गैर राजनीतिक लोग बैठने चाहिए।उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में शोरशराबे के बिना विधेयक पास होंगे।सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी ने कहा सभापति के रूप में आपका सदन में पहला दिन है, वहीं सदस्य के रूप में मेरा आखिरी दिन है।हमारी दोस्ती 40 साल की है, लोग हमसे पूछते थे कि दोनों अलग विचारधारा के होकर भी अच्छे दोस्त कैसे हो सकते हैं।टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा आपके नेतृत्व में विपक्ष की आवाज़ दबाई नहीं जाएगी।उन्होंने वेंकैया के नाम की नई परिभाषा दी।
उन्होंने एनएआईडीयू का मतलब बताया नाउ आल इंडिया डियरेस्ट अंपायर। एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल ने कहा अब पहले जैसी चर्चाएं नहीं होती, शोर ज्यादा होता है।अब आप आए हैं, तो उम्मीद है सदन में हंसी मजाक वापस आएगा।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा यह दूसरी बार है कि किसी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष उपसभापति बना है।इससे पहले शंकर दयाल शर्मा कांग्रेस के अध्यक्ष और आप भाजपा के अध्यक्ष रहें हैं।आपको पक्ष और विपक्ष का अनुभव रहा है।उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष नदी के दो किनारों की तरह हैं, जो अंत में जाकर देश के सागर में जाकर मिलते हैं।उन्होंने कहा कि आप पक्ष की ओर कम देखें, लेकिन विपक्ष की ओर ज्यादा देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *