जोधपुर, रविवार को जोधपुर में एयर इंडिया की दिल्ली-जोधपुर फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद अफरा-तरफी मच गई, इसके बाद विमान को आनन-फानन खाली कराया गया। इसके कुछ ही देर में वहां बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। खबरों के मुताबिक जांच में दस्ते को फिलहाल कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, बताया जा रहा कि विमान में बम की सूचना एक यात्री ने दी थी,लेकिन जांच के बाद में यह खबर अफवाह निकली। फ्लाइट ने उड़ान भरी हैं कि नहीं इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
बम की सूचना से दिल्ली-जोधपुर फ्लाइट में मची अफरा-तफरी
